Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan In Hindi: मात्र इतने सस्ते पैसो में मिल सकती है ये बाइक

WhatsApp Group Join Now

Royal Enfield Hunter 350 मोटरसाईकिल को कौन नही जानता होगा। इस बाइक में काफी सारे फीचर्स एंड पॉवरफुल इंजन का प्रयोग किया गया है। हर किसी का सपना होगा की वह हंटर 350 को अपने घर ला सके। Royal Enfield Hunter 350 की शुरूवाती कीमत 1.73 लाख रूपए की हैं और इसकी हाई वैरिएंट की कीमत 2 लाख रूपए की हैं। यदि इस बाइक को लेने के लिए आपके पास कितने पैसे नहीं है तो आप इस लेख में बने रहिए हम आपको कम पैसों में बाइक दिलाने का वादा करते हैं भारतीय बाजार में इसे 3 वेरिएंट और 10 रंगो के विकल्प में उपलब्ध है। Royal Enfield Hunter 350 में 349.34cc का बीएस6 का इंजन है। जोकि 4000आरपीएम की पावर जनरेट और 27 एनएम का टार्क जनरेट करती है। Royal Enfield Hunter 350का वजन 177 किलोग्राम का है। और इसकी 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। और इसमें फ्रंट डिश ब्रेक और रियल डिश ब्रेक के साथ आती है।

Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan

ईएमआई प्लान की विवरणराशि
डाउन पेमेंट50,000 रुपए
महीने की किस्त (36 महीने)4,240 रुपए
ब्याज दर8%
महीने की किस्त (24 महीने)5,950 रुपए
महीने की किस्त (12 महीने)11,080 रुपए
Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan Table

ध्यान दें: यह ईएमआई प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं यदि इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीक के डीलर से संपर्क करें अन्यथा आप ऑनलाइन कैलकुलेटर जैसी सुविधा का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Royal Enfield Hunter 350 Features


बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें कई सारे डिजिटल फीचर्स दिए गए है। जैसे इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,ऑडोमीटर , फ्यूल गेज , टैकोमिटर ,ट्रिपमिटर ,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जेसी सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। और इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले , एवरेज स्पीड इंडिकेटर ,OTA updates , कॉल एसएमएस अलर्ट , जियो फेंसिंग ,फ्रंट स्ट्रोज बॉक्स , अंडर सीट स्टोरेज जेसी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।

यह भी पढ़े-Honda CB 350 EMI Plan 2024 In Hindi: इतने सस्ते में घर ले जायो

प्रमुख विशेषताएंRoyal Enfield Hunter 350
इंजन साइज349.34 सीसी
पावर20.2 बीएचपी (6100rpm पर)
टॉर्क27 एनएम (4000rpm पर)
वजन177 किलोग्राम
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर
माइलेज36 किलोमीटर प्रति लीटर
टॉप स्पीड114 किलोमीटर प्रति घंटा
ब्रेकिंग सिस्टमफ्रंट डिस्क, रियर डिस्क (ABS के साथ)
कलर विकल्प10 कलर
सर्विस संभालनाचार सर्विस
मूल्य₹1.73 लाख से शुरू
Royal Enfield Hunter 350 Features Table

Royal Enfield Hunter 350 Engine

Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan in hindi


Royal Enfield Hunter 350 अगर हम बात करे इसके इंजन की तो इसमें 349.34cc का Bs6 का पावरफुल इंजन लगा हुआ है। जिसमें एयर एंड ऑयल कूलिंग सिस्टम दिया गया है। जो 6100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4000rpm पर 27 NM की टार्क जनरेट करती है।

यह भी पढ़े-Honda CB 350 EMI Plan 2024 In Hindi: इतने सस्ते में घर ले जायो


और यह हाइवे पर रफ्तार पकड़ने में भी काफी माहिर है। और यह पहाड़ में चलाने में और ऊबड़ खाबड़ गड़े में काफी आराम से निकल जाती है। और यह चलने में भी काफी स्मोथ है। इसे चलाते समय काफी अच्छा लुक और यह बाइक अधिक लोकप्रिय है। यह बाइक युवा पीढ़ी की पसंदीदार बाइक है। 5 स्पीड गियर बॉक्स स्मूथ गियर सिफ्टिंग का अनुभव देती है। और इसमें 1 गियर नीचे और 4 गियर ऊपर की ओर डाले जाते है।

Royal Enfield Hunter 350 Milage


Royal Enfield Hunter 350 एक माइलेजबल बाइक है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13लीटर की है , और इसमें 2.6 लीटर फ्यूल जो की रिजर्व में रहता है। और इस बाइक का माइलेज जो की कंपनी दावा करती है की 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा की है

Royal Enfield hunter 350 Breaking System


हंटर 350 में ब्रेकिंग सिस्टम में कार्य करने के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक का उपयोग किया गया है। Royal Enfield Hunter 350 को पहाड़ों जेसी जगहों पर जाने के लिए कोई भी नही रुकेगा क्योंकि इसके बेस वेरिएंट में सिंगल चैनल ABS के साथ इसके फ्रंट में डिश और इसमें पीछे की ओर ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है।

और इसके टॉप वेरिएंट मेट्रो रेंज में ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे की ओर डिश ब्रेक और इसके पीछे की ओर भी डिश ब्रेक का इस्तमाल किया गया है। और इसकी सुविधा में आपको एंट्री लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधा मिलती हैं।

यह भी पढ़े-TVS का खेल खत्म, धूल उड़ने आई Pulsar की ये पावरफुल माइलेज वाली बाइक फीचर्स और कीमत देख कर सब हैरान

Royal Enfield Hunter 350 Variants And Colors

Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan in hindi 2024


Royal Enfield Hunter 350 को तीन वेरिएंट और 10 कलर में मार्केट में फिक्स किया गया है इसके वेरिएंट Hunter 350 Retro Factory ,Hunter 350 Metro Dapper ,Hunter 350 Metro Rebel ये इनके वेरिएंट है और इसमें कलर रिबेल ब्लू, रिबेल रेड, रिबेल ब्लैक, डैपर ग्रे, डैपर ऐश, डैपर व्हाइट, फैक्ट्री ब्लैक, फैक्ट्री सिल्वर, डैपर ओ, डैपर जी इसके कलर है।

वेरिएंटकलर
Hunter 350 Retro Factoryरिबेल ब्लू, रिबेल रेड, रिबेल ब्लैक, डैपर ग्रे, डैपर ऐश, डैपर व्हाइट, फैक्ट्री ब्लैक, फैक्ट्री सिल्वर, डैपर ओ, डैपर जी
Hunter 350 Metro Dapper
Hunter 350 Metro Rebel
Royal Enfield Hunter 350 Variants And Colors

Royal Enfield Hunter 350 Service Maintenance Care


Royal Enfield Hunter 350 में कंपनी के मुताबिक इसमें चार सर्विस करवानी होगी। इसके बाद आप इसकी देखभाल कर सकते हैं

सर्विसRoyal Enfield Hunter 350
पहली500 किलोमीटर / 45 दिन
दूसरी5000 किलोमीटर / 180 दिन
तीसरी10000 किलोमीटर / 365 दिन
चौथी15000 किलोमीटर / 540 दिन
Royal Enfield Hunter 350 Service Table

Royal Enfield Hunter 350 Price in India


बात करे Royal Enfield hunter 350 Price in India की इस बाइक का सिर्फ नाम ही काफी है। काफी लोगो का इस बाइक को घर लाने का सपना भी होगा। Royal Enfield hunter 350 on road price दिल्ली में इसकी कीमत 1.73 लाख से शुरू होकर इसकी कीमत 2 लाख रूपए तक पहुंचती है। इतनी सस्ती कीमत एक शानदार बाइक मिलना काफी मुश्किल होगा। Royal Enfield Hunter 350यह एक हल्की एवम् शानदार लुक भी देती है।

यह भी पढ़े-TVS का खेल खत्म, धूल उड़ने आई Pulsar की ये पावरफुल माइलेज वाली बाइक फीचर्स और कीमत देख कर सब हैरान

Royal Enfield Hunter 350 Rival


Royal Enfield Hunter 350का मुकाबला भारतीय बाजार में Classic 350 ,Meteor 350 ,TVS Ronin ,Jawa Motorcycles 42 ,CB350RS, MT 15 V2, Speed 400, Hness CB350 जैसी बाइको से इसका मुकाबला कराया जाएगा।

Leave a Comment