KTM की नस नस तोड़ रही TVS की ये खतरनाक बाइक, शानदार फीचर्स और माइलेज में है सबकी बाप मिल रही बस इतनी कीमत पर

WhatsApp Group Join Now

टीवीएस अपाचे आरटीआई 160 को भारतीय टू व्हीलर बाजार में अपने लुक और शानदार डिजाइन की वजह से काफी जाना जाता है। यहां तक की दहेज में अगर किसी को कोई बाइक लेनी होती है। तो वह सबसे पहले अपाचे का ही नाम लेता है। इसी को देखते हुए टीवीएस कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी अच्छे फीचर्स जैसे 159 सीसी का इंजन और 61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया है।

TVS Apache RTR 160 के शानदार फीचर्स

हम बता दे आपको की टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में काफी शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इसके फीचर्स क्रमशः कुछ इस प्रकार दिए गए हैं इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल , ऑडोमीटर , स्पीडोमीटर ,ट्रिपमीटर टाइप ,टैकोमीटर जेसी सुविधा डिजिटल में देखने को मिल जाती हैं और इसमें फ्यूल गेज , डिजिटल फ्यूल गेज , हजार्द वार्निंग इंडिकेटर , ऐवरेज स्पीड इंडिकेटर ,गियर इंडिकेटर ,लो फ्यूल इंडिकेटर ,लो ऑयल इंडिकेटर ,लो बैटरी इंडिकेटर और समय देखने के लिए घड़ी ,सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर जेसी काफी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

TVS Apache RTR 160 का पावरफुल इंजन


आपको बता दें कि टीवीएस की इस बाइक में हमें 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला एक पावरफुल इंजन लगा हुआ मिलता है। जो की 15.82BHP का पावर 8750 आरपीएम पर और 13.85NM का टॉर्क 7000 आरपीएम पर जनरेट करती है। उसी के साथ इस बाइक में हमें 61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज,5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलता है। जिससे कि इस बाइक की टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो जाती है।

tvs apache rtr 160

TVS Apache RTR 160 सुपेंशन एंड ब्रेक

बता दे सस्पेंशन कार्य की बात की जाए तो इसमें हमें आगे की ओर टेलिस्कोपिक की हाइड्रोलिक डंपर 105mm स्ट्रोक और पीछे की ओर एक मोनो ट्यूब इनवर्टेड गैस और स्प्रिंग के साथ मिलती है। जो की शॉक को ऑब्जर्व कर लेती है। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम में हमें सिंगल चैनल ABS के साथ आगे की ओर 270mm के डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 130mm का ड्रम ब्रेक लगा हुआ मिलता है

TVS Apache RTR 160 की कीमत

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की युवाओं के बीच पसंद को देखते हुए कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट और पांच कलर के साथ 126781 रुपए की कीमत पर भारतीय टू व्हीलर मार्केट में उतार दिया गया है

1 thought on “KTM की नस नस तोड़ रही TVS की ये खतरनाक बाइक, शानदार फीचर्स और माइलेज में है सबकी बाप मिल रही बस इतनी कीमत पर”

Leave a Comment