TVS का खेल खत्म, धूल उड़ने आई Pulsar की ये पावरफुल माइलेज वाली बाइक फीचर्स और कीमत देख कर सब हैरान

WhatsApp Group Join Now

2024 Bajaj Pulsar N150: भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली Bajaj Pulsar N150 को 2024 में काफी बदलाव किए गए हैं इसमें साइलेंसर को हटा दिया गया है इस वजह से अब इसका लुक काफी शानदार हो गया है इस वजह से बजाज की यह बाइक अब सीधे mt 15 को टक्कर देगी।


2024 Bajaj Pulsar N150 के शानदार फीचर्स


बात करें 2024 Bajaj Pulsar N150 और 150 के फीचर्स की तो इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,ऑडोमीटर , स्पीडोमीटर डिजिटल में दिए गए है और इसमें गियर इंडिकेटर ,समय देखने के लिए घड़ी और एलइडी लाइटिंग का प्रयोग किया गया है फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे काफी फीचर्स इसमें दिए गए हैं इसके बदलाव के बाद।

विशेषताएं2024 बजाज पल्सर N150
साइलेंसरहटा दिया गया
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरडिजिटल में
फोन चार्जिंग पोर्टहां
एलइडी लाइटिंगहां
इंजनBS6 एयर कूल्ड 149.68cc
इंजन की पावर14.3 bhp @ 8500 rpm
इंजन की टॉर्क13.5 Nm @ 6000 rpm
माइलेज47.5 किमी/लीटर
फ्यूल टैंक कैपेसिटी14 लीटर
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फ्रॉक और ट्विन रीयर शॉक
ब्रेकिंग सिस्टमसिंगल चैनल ABS
कीमतलगभग 1,39,141 रूपए
Bajaj Pulsar N150 features


2024 Bajaj Pulsar N150 का पावरफुल इंजन


बात करें 2024 Bajaj Pulsar N150 के इंजन की तो इसमें bs6 एयर कोल्ड कॉलिंग सिस्टम 149.68cc का इंजन लगा हुआ है जो 8500rpm पर 14.3bhp की पॉवर और 6000rpm पर 13.5NM की मैक्स टार्क पॉवर जनरेट करता है। जो की पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा की है।


2024 Bajaj Pulsar N150 का माइलेज

bajaj pulsar n150


बात करें 2024 Bajaj Pulsar N150 के माइलेज की तो कंपनी दावा करती है कि यह 47.5 किलोमीटर पर लीटर का एवरेज निकाल देती है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है और बताया जा रहा है कि इसमें लीटर 2.2 फ्यूल रिजर्व में रहता है।


2024 Bajaj Pulsar N150 का शानदार सस्पेंशन एंड ब्रेक


बात करें 2024 Bajaj Pulsar N150 के सस्पेंशन की तो इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फ्रॉक और इसके पीछे की ओर ट्विन रीयर शोक सस्पेंशन का कार्य किया गया है इसमें ब्रेकिंग सिस्टम के लिए सिंगल चैनल ABS जो इसके आगे टायर में डिश और पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है।


2024 Bajaj Pulsar N150 की भारतीय बाजार में कीमत


इस बाइक को सिर्फ दो वेरिएंट और दो कलर में ही पेश किया गया है और इसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 1,39,141 रूपए की है। इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,42,395 रूपए की है। यह दोनों कीमत ऑन रोड दिल्ली की है।

2024 Bajaj Pulsar N150 जैसी और बाइक


इस बाइक का मुकाबला Pulsar N160 ,Pulsar 150 ,Bajaj Pulsar P150, TVS Apache RTR 160 4V ,Pulsar NS160, Unicorn, FZS-FI V4, MT 15 V2 जैसी बायको से बजाज पल्सर N150 का मुकाबला होगा।

Leave a Comment